उत्तराखंडः 24 घंटे में कोरोना के 422 मरीज हुए ठीक, 213 की रिपोर्ट पॉजिटिव
देहरादून। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन कोरोना के 422 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। हालांकि इस दौरान 213 नए मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई और 6 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 60,957 और एक्टिव केस की संख्या घटकर 3,865 हो गई है। राज्य में कोरोना मरीजों के ठीक होने की औसत दर बढ़कर 91.23 प्रतिशत हो गई है। यह राष्ट्रीय औसत 91.07 के मुकाबले अधिक है।
राज्य के कोविड 19 कंट्रोल रूम ने मंगलवार शाम जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया कि मंगलवार को राज्य के अल्मोड़ा जिले में 1, बागेश्वर में 8, चमोली में 6, चंपावत में 6, देहरादून में 58, हरिद्वार में 16, नैनीताल में 24, पौड़ी में 21, पिथौरागढ़ में 7, रुद्रप्रयाग में 9, टिहरी में 29, ऊधम सिंह नगर में 12 और उत्तरकाशी में 16 सैंपल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। इस दौरान राज्य में 6 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित 1007 मरीजों की मौत हो चुकी है और 475 मरीज कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पहले ही राज्य से बाहर जा चुके हैं।
उधर, राज्य में विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन 422 मरीजों को मंगलवार को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई। इनमें अल्मोड़ा जिले के 14, बागेश्वर के 16, चमोली के 10, देहरादून के 115, हरिद्वार के 50, नैनीताल के 59, पौड़ी के 23, पिथौरागढ़ के 9, रुद्रप्रयाग के 10, टिहरी के 29, ऊधम सिंह नगर के 54 और उत्तरकाशी के 24 मरीज हैं। इस तरह राज्य में फिलहाल 3,865 मरीज विभिन्न अस्पतालों में उपचाररत हैं। इनमें अल्मोड़ा जिले में 106, बागेश्वर में 103, चमोली में 188, चंपावत में 134, देहरादून में 922, हरिद्वार में 390, नैनीताल में 421, पौड़ी में 481, पिथौरागढ़ में 178, रुद्रप्रयाग में 183, टिहरी में 221, ऊधम सिंह नगर में 276 और उत्तरकाशी में 262 एक्टिव मरीज हैं।
राज्य में मंगलवार को 12,094 सैंपल की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है, जबकि 12,233 सैंपल जांच के लिए भेजे भी गए हैं। राज्य में अबतक कुल 9,13,053 सैंपल की जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है और 16,709 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्रक्रियाधीन है।