उत्तराखंडः 24 घंटे में कोरोना के 388 नए केस दर्ज, 270 मरीज हुए ठीक
देहरादून। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान 388 नए मामलों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई और 270 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। इस दौरान राज्य में कोरोना संक्रमित पांच मरीजों की मौत हुई। इस तरह राज्य में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 63,588 और एक्टिव मामलों की संख्या 3,818 हो गई है। राज्य में कोरोना मरीजों के ठीक होने का औसत 91.56 प्रतिशत हो गया है।
राज्य के कोविड19 कंट्रोल रूम ने बुधवार शाम जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया कि आज राज्य के अल्मोड़ा जिले में 14 बागेश्वर जिले में तीन, चमोली में 11, चमोली में 25, चंपावत में तीन, देहरादून में 121, हरिद्वार में 40, नैनीताल में 36, पौड़ी में 37, पिथौरागढ़ में 23, रुद्रप्रयाग में 24, टिहरी में सात, ऊधम सिंह नगर में 40 और उत्तरकाशी में सात सैम्पल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। राज्य में अबतक कोरोना से 1,038 लोगों की मौत हो चुकी है और 508 मरीज कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पहले ही राज्य से बाहर जा चुके हैं।
उधर, राज्य में विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन 270 मरीजों को आज स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई। इनमें अल्मोड़ा जिले का एक, बागेश्वर के नौ, चमोली के 15, देहरादून के 86, हरिद्वार के 24, नैनीताल के छह, पौड़ी के 31, पिथौरागढ़ के 25, रुद्रप्रयाग के तीन, टिहरी के 11, ऊधम सिंह नगर के 44 और उत्तरकाशी के 15 मरीज हैं। इस तरह राज्य में फिलहाल 3,818 मरीज विभिन्न अस्पतालों में उपचाररत हैं। इनमें अल्मोड़ा जिले में 112, बागेश्वर में 103, चमोली में 223, चंपावत में 108, देहरादून में 638, हरिद्वार में 445, नैनीताल में 448, पौड़ी में 469, पिथौरागढ़ में 200, रुद्रप्रयाग में 287, टिहरी में 274, ऊधम सिंह नगर में 320 और उत्तरकाशी में 191 एक्टिव मरीज हैं।
राज्य में आज 11,444 सैम्पल की जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है, जबकि 9,240 सैम्पल आज जांच के लिए भेजे भी गए हैं। राज्य में अबतक कुल 10,03,710 सैम्पल की जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है और 11,997 सैम्पल की जांच रिपोर्ट प्रक्रियाधीन है। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की औसत दर 91.56 प्रतिशत हो गई है।