आज उत्तर प्रदेश हाई अलर्ट मोड पर

उत्तर प्रदेश –प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद सरकार ने 17 पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है। वही दूसरी तरफ सीएम आवास में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। डीजीपी ने उत्तर प्रदेष में हाई अलर्ट जारी किया है।

सभी पुलिसकर्मियों को शहरभर में रात भर गश्त के आदेश दिए है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ हाईलेवल मीटिंग शुरू हो गई है। सीएम ने न्यायिक जांच के आदेश दिए गए है। जिसके बाद प्रयागराज में है अलर्ट जारी करने का आदेश जारी कर दिया गया है।

यूपी में कई जिलों की फोर्स बुलाई गई है। प्रयागराज के कई संवेदनशील इलाके में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।आपकों बता दें कि अतीक अहमद को अस्पताल के अंदर गोली मारी गई है। तीन युवकों को पुलिस ने तत्काल हिरासत में ले लिया है। पत्रकार बनकर सभी आरोपी अस्पताल पहुचें थे। हमला वारों के नाम लवलेश, अरुण मौर्य है।अतीक अहमद को मेडिकल के लिए ले जा रही पुलिस की गाड़ी पर हमला हुआ है।

पुलिस की गाड़ियों पर फायरिंग की गई है।इस हमले में अतीक और अशरफ की मौत हो गई है।मेडिकल कॉलेज के पास अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की गई है। जिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त दोनों को जांच के लिए ले जाया जा रहा था।

दोनों के शवों को मेडकल कॉलेज के अंदर ले जाया गया है। मौके पर जय श्रीराम के नारे जरूर सुने गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

➡️प्रयागराज में 13 से ज्यादा पुलिस अधिकारी तैनात।

➡️हत्याकांड के बाद पूरे यूपी में धारा 144 लागू।

➡️प्रयागराज पहुंच रहे हैं यूपी के डीजीपी।

➡️हत्याकांड के बाद सीएम योगी के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ी।

➡️अतीक की सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड।

➡️ प्रयागराज समेत पूरे उत्तर प्रदेश में पूरी रात पुलिस करेगी गस्त।

➡️अतीक और असरफ की हत्या की खबर सुनकर अतीक का बड़ा बेटा जेल में बेहोश।

➡️प्रयागराज के नही थे हमलावर ।

 

 

Related Articles

Back to top button