टल गया बड़ा हादसा ! लखनऊ में रेलवे ट्रैक पर रखा लोहे का दरवाजा.. ऐसे बची सैकड़ों की जान

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत उतरेटिया में रेलवे ट्रैक पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मंगलवार देर रात रेलवे ट्रैक पर लोहे का दरवाजा रखे जाने का मामला सामने आया है, जिसे देखकर रेलवे और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।
हादसे से बाल-बाल बची ट्रेन
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात करीब 3:45 बजे एक ट्रेन लोहे के दरवाजे के ऊपर से गुजर गई, लेकिन सौभाग्यवश कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हालांकि, इससे कई ट्रेनें प्रभावित हो गईं। जिसके बाद रेलवे कर्मियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर ट्रैक को साफ कराया और ट्रेनों का संचालन बहाल किया।
पुलिस ने दर्ज की FIR, जांच में जुटीं एजेंसियां
रेलवे कर्मी अनिल कुमार पांडे की शिकायत पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां साजिशकर्ताओं का पता लगाने के लिए सर्विलांस समेत कई अन्य तकनीकों की मदद ले रही हैं।
पहले भी हो चुकी है साजिश
इससे पहले रहीमाबाद इलाके में भी रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का गुटका रखा गया था, जो एक और साजिश की ओर इशारा करता है। इन घटनाओं से रेलवे की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
बढ़ती घटनाओं से चिंता
लगातार सामने आ रही इन घटनाओं ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। रेलवे और प्रशासन इस पूरे मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और संभावित आतंकी या आपराधिक साजिश की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा।