दिल्ली को लुढ़काकर उत्तर प्रदेश सेमीफाइनल में

विकेटकीपर उपेंद्र यादव (112) के बेहतरीन शतक और कप्तान करन शर्मा की 83 रन की शानदार पारी की बदौलत उत्तर प्रदेश ने दिल्ली को मंगलवार को उसी के घर में 46 रन से शिकस्त देकर विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली। दिल्ली ने अरुण जेटली स्टेडियम में उत्तराखंड को एलिमिनेटर में हरा कर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन इसी मैदान पर खेले गए क्वार्टरफाइनल में दिल्ली पर उत्तर प्रदेश की चुनौती भारी पड़ गई। सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश का गुजरात के साथ मुकाबला होगा, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में मुंबई और कर्नाटक भिड़ेंगे। उपेंद्र यादव् मैन ऑफ द मैच रहे।

उत्तर प्रदेश ने 50 ओवर में सात विकेट पर 280 रन का मजबूत स्कोर बनाया। दिल्ली की टीम शीर्ष क्रम की नाकामी के कारण दबाव में फंस गई और 48.1 ओवर में 234 रन ही बना सकी। दिल्ली की तरफ से ललित यादव ने 78 गेंदों में आठ चौकों की मदद से सर्वाधिक 61 रन बनाए। विकेटकीपर अनुज रावत ने 64 गेंदों में 47 रन और कप्तान प्रदीप सांगवान ने 19 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों के सहारे 26 रन बनाए। उप कप्तान हिम्मत सिंह ने 50 गेंदों में सात चौकों के सहारे 39 रन बनाए। कुलवंत खेजरोलिया ने नाबाद 11 रन बनाए, जबकि ध्रुव शौरी चार रन बना कर आउट हुए और हितेन दलाल का खाता नहीं खुला।

उत्तर प्रदेश की तरफ से यश दयाल ने नौ ओवर में 53 रन देकर तीन विकेट और आकिब खान ने 60 रन देकर दो विकेट हासिल किए। अक्षदीप नाथ ने 29 रन पर दो विकेट लिए, जबकि शिवम मावी और शिवम शर्मा को 1-1 विकेट मिला।

इससे पहले उत्तर प्रदेश की पारी में उपेंद्र यादव ने 101 गेंदों पर 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 112 रन बनाए। उन्होंने कप्तान करन शर्मा के साथ पांचवें विकेट के लिए 129 रन की जबरदस्त साझेदारी की। इस साझेदारी ने ही उत्तर प्रदेश को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। करन शर्मा ने 100 गेंदों पर 83 रन में 11 चौके लगाए। समीर चौधरी ने 35 गेंदों पर 43 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया।

दिल्ली की तरफ से कप्तान सांगवान ने 49 रन पर दो विकेट और सिमरजीत सिंह ने 51 रन पर दो विकेट लिए। कुलवंत खेजरोलिया और ललित यादव को 1-1 विकेट मिला।

Related Articles

Back to top button