उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने बताया कब छोड़े जाएंगे 10,000 कैदी
मीडिया के सम्मानित बंधुओं द्वारा इस संबंध में पूछताछ की जा रही है कि क्या 10,000 कैदियों को जेलों से छोड़ा जाएगा .
इस संबंध में यह कहना है कि कैदियों को छोड़े जाने का कार्य माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुरूप गठित माननीय उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अध्यक्षता में गठित हाई पावर कमेटी करेगी.
कारागार विभाग पात्र बंदियों की सूची कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करेगा, और कमेटी के आदेशों के अनुरूप बन्दियों की रिहाई होगी .
चूंकि अभी कमेटी की बैठक नहीं हुई है और तय नहीं हुआ है कि कितने बन्दी छोड़े जाएंगे .ऐसे में कितने बन्दी रिहा होंगे इस सम्बंध में कोई सूचना दिया जाना संभव नहीं है .
बैठक के बाद ही यह सम्भव हो सकेगा .