उत्तर प्रदेश सरकार की महिला सुरक्षा दावों की खुली पोल, दबंगों का शिकार हुई दलित महिला
रिपोर्टर मदन यादव
जहां उत्तर प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा को लेकर प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को कड़े निर्देश जारी कर रहे हैं लेकिन सीतापुर में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं। वही सीतापुर में महिला व किशोरियों के साथ छेड़छाड़ रेप गैंगरेप जैसी घटनाओं की बाढ़ आ गई है। आज फिर एक ताजा मामला सीतापुर जनपद के मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र से फिर सामने आया है। झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली दलित महिला का आरोप है की स्थानी कुछ दबंग किस्म के लोग मेरे घर में अचानक कई बार घुस कर मेरे साथ छेड़खानी किया है और रेप का भी प्रयास किया है। इस मामले को जब मैं लेकर नैमिषारण्य पुलिस चौकी गई तो दरोगा साहब हमारी फरियाद नहीं सुना और चौकी से भगा दिया जिसके बाद एक प्रार्थना पत्र मिश्र कोतवाली में दीया उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके बाद विवश होकर मैं सीतापुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर अपनी आपबीती बताइए लेकिन वहां से भी मुझे न्याय नहीं मिला जिसके कारण मेरा पूरा परिवार दबंगों के डर से लगभग 10 दिन से घर के अंदर ही कैद है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद हमारे सीतापुर संवादाता मदन यादव ने पीड़ित दलित महिला के घर जाकर महिला से खास बातचीत करते हुए आपबीती सुनी पीड़ित महिला आपबीती सुनाते हुए रोने लगी कहां की अब मुझे नहीं लगता कि मुझे न्याय मिल पाएगा, हो सकता है आपके चैनल के माध्यम से ही मुझे न्याय मिल जाए अब मेरा इस दुनिया में कोई नहीं रहा मेरा कानून से भी विश्वास उठ गया है।