उत्तराखंड त्रासदी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने लिया ये फैसला
चमोली, उत्तराखंड के चमोली जिले में आयी त्रासदी राज्य का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है| इसी त्रासदी में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी तीन युवक भी लापता हो गए है|
मजदूरी के लिए गए थे उत्तराखंड
लापता युवकों के घर में रोस माहौल हैं| युवकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा हैं की नकुड़ कोतवाली क्षेत्र के अंबेहटा निवासी तीन युवक चमोली में मजदूरी करने के लिए गए थे।पर इसी बीच उत्तराखंड में आयी त्रासदी के बाद से उन तीनों युवकों से सम्पर्कं नहीं हो पा रहा है|
परिजनों उठायी न्याय गुहार
एक लम्बे समय से सम्पर्क न हो पाने के बाद परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है| जिसके चलते परिवार जनों ने जिलाधिकारी और उत्तराखंड सरकार से लगाई मदद की मांग की है ।सहारनपुर के अधिकारी तीनों युवकों को जानकारी जुटाने में लगे।
ये भी पढ़े – चमोली में आई आपदा में सहारनपुर के तीन युवक हुए लापता
उत्तर प्रदेश सरकार ने मदद की बात
परिवार जनों लगाने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार भी लापता युवकों की मदद के लिए आगे आयी है|इसके लिए सरकार ने एक प्रेस नोट्स जारी कर इस बात की जानकारी दी है | जिसमें कहा गया है की , ” उत्तराखंड आपदा में उत्तर प्रदेश के लापता व्यक्तियों की खोज बचाओ तथा उनके परिवार जनों के सामान्य हेतु राहत आयुक्त कार्यालय स्थित राज्यस्तरीय इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर 24 घण्टे क्रियाशील है” ,
” उत्तर प्रदेश के लापता व्यक्तियों के परिवार के लापता व्यक्ति का विवरण राहत हेल्पलाइन नम्बर तथा व्हाट्सएप नंबर पर दर्ज करा सकते हैं”
-ऋचा गुप्ता