उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव: समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को किया अलर्ट
उत्तरप्रदेश में निकाय चुनाव का दूसरा चरण शुरू हो चुका है, और सियासत अपनी चरम सीमा पर हैं।चुनाव कोई भी हो देर सवेर बैमानी, पुलिस की गुंडा गर्दी जैसे तमाम चीजें सामने आ जाती हैं। समाजवादी पार्टी ने भी कुछ ऐसा ही दावा किया है, पार्टी ने चुनाव आयोग को ट्वीट कर जानकारी दी की रामपुर की स्वार विधानसभा के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र टांडा, दढ़ियाल, लंबाखेड़ा, अकबराबाद, रसूलपुर, फरीदपुर, खेमपुर, मिलक काज़ी में मुस्लिम मतदाताओं को पुलिस वोट डालने नही दे रही है, उन्हे आईडी के नाम पर बार बार परेशान किया जा रहा। पार्टी ने चुनाव आयोग से मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई। उन्होंने ट्वीट किया” रामपुर की स्वार विधानसभा के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र टांडा, दढ़ियाल, लंबाखेड़ा, अकबराबाद, रसूलपुर, फरीदपुर, खेमपुर, मिलक काज़ी में मुस्लिम मतदाताओं के द्वारा वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। बार-बार आईडी चेक करने के नाम पर परेशान किया जा रहा, मतदाताओं को पुलिस पीट रही है। संज्ञान ले चुनाव आयोग । निष्पक्ष मतदान हो सुनिश्चित |
वही दूसरी ओर समाजवादी पार्टी ने एक और ट्वीट कर विपक्ष पर बड़े सवाल खड़े किए हैं, समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया,” मिर्जापुर की छानबे विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी वोटिंग को प्रभावित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल सपा कार्यकर्ताओं को फोन करके धमका रहे हैं। कृपया मामले का संज्ञान ले चुनाव आयोग | सपा कार्यकर्ताओं की सुरक्षा व निष्पक्ष मतदान हो सुनिश्चित ।