पीएम के मिशन प्लास्टिक अभियान के समर्थन में इस संगठन ने लगाई कार्यक्रमों की झड़ी
दिल्ली की यूनाइटेड स्पोर्ट्स फेडरेशन ने सरोजिनी नगर मार्किट में नो प्लास्टिक ड्राइव व फिटनेस कैंपेन आयोजित किया। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के प्लास्टिक फ्री इंडिया और फिट इंडिया अभियान के चलते यह कार्यक्रम NDMC, एसोचैम, दिल्ली पुलिस, साफ्टा ग्रुप व वास्टाडा कंसल्टिंग के सहयोग से किया गया | इस दौरान मौके पर NDMC के सीमओ डॉ. आर एन सिंह, सरोजिनी नगर मार्किट एसोसिएशन के सदस्य व सामजिक कार्यकर्ता राकेश कुमार बंटी भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम नो प्लास्टिक ड्राइव के तहत उपस्थित स्कूल और कॉलेज के बच्चों को प्लास्टिक का प्रयोग न करने की शपथ दिलाई गई | इस अवसर पर फिटनेस अभियान के तहत योग गुरु टाटा ने साधारण योग क्रियाएं कराई। वहीँ NDMC के एमओएस डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम को एनडीएमसी लगातार समर्थन देता आया है | उन्होंने बताया कि प्लास्टिक से मुक्ति के लिए हमे अपनी जीवनशैली में परिवर्तन लाने की आवश्यकता है |
रमेश कुमार ने लोगों से मार्किट जाते समय जूट के बैग घर से ले कर निकलने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस तरह के छोटे छोटे प्रयास देश में एक बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं जो वातावरण ही नहीं हमारे स्वास्थ्य को ठीक रखने में भी सहायक हैं |
एसोचैम ने भी दिया सहयोग
एसोचैम की ओर से पधारे एसोसिएट सेक्रेटरी जनरल अजय शर्मा ने कहा कि यूनाइटेड स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा आयोजित इस नेक मुहीम के साथ जुड़ कर हम बेहद उत्साहित हैं। हम प्लास्टिक से मुक्ति की इस मुहीम में सभी को साथ लेकर निरंतर जागरूकता के कार्यक्रम करते रहेंगे | भारत को प्लास्टिक से मुक्त करने और फिट इंडिया अभियान को एसोचैम पूर्णत: समर्थन देगा |
ऐतिहासिक बदलाव के लिए ऐतिहासिक कोशिश
यूनाइटेड स्पोर्ट्स फेडरेशन के महासचिव विनय त्रिपाठी ने बताया कि सरकार के मिशन प्लास्टिक फ्री इंडिया को साकार करना हम सबका नैतिक दायित्व होना चाहिए | यदि हम ठान लें कि प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे तो हमे देख कर दुसरे लोग भी प्लास्टिक के उपयोग से बचेंगे। इससे देश में एक ऐतिहासिक परिवर्तन आएगा जो न केवल हमारे वातावरण बल्कि हमारी व पशु-पक्षियों के स्वास्थ्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा |
विनय त्रिपाठी ने बताया कि यूनाइटेड स्पोर्ट्स फेडरेशन देश भर में स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने हेतु स्पोर्ट्स फॉर आल के मिशन के लिए कार्य कर रही है। आज के टेक्निकल युग में बच्चे वास्तविक स्पोर्ट्स से पीछे हटते जा रहे हैं उनको उनकी रुचि के स्पोर्ट्स में आगे बढ़ाना ही हमारा लक्ष्य है | यह उन बच्चों की फिटनेस के लिए तो सराहनीय कदम है ही साथ ही वे बच्चे अपने गाँव, प्रदेश व देश का नाम भी रौशन करेंगे |
आगे भी होंगे कार्यक्रम
यूनाइटेड स्पोर्ट्स फेडरेशन के अध्यक्ष मनीष चौधरी ने कहा कि हमारी फेडरेशन का कार्य केवल यहाँ कार्यक्रम करके सिद्ध नहीं होगा, हम दिल्ली के सभी प्रसिद्ध बाजारों में इस तरह के कार्यक्रम करेंगे | यह कार्यक्रम प्रत्येक रविवार को होंगे | अगले कार्यक्रमों की सूची इस प्रकार है :
6 अक्टूबर – खान मार्किट
13 अक्टूबर – कनौट प्लेस
20 अक्टूबर – बंगाली मार्किट
27 अक्टूबर – हनुमान मंदिर, बाबा खरक सिंह मार्ग
इस अवसर पर वास्टाडा कंसल्टिंग की संस्थापक नेहा यदुवंशी ने कहा कि हम इस तरह की मुहीम का समर्थन कर बेहद गौरवान्वित अनुभव कर रहे हैं | उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी यूनाइटेड स्पोर्ट्स फेडरेशन के साथ मिलकर इस तरह के कार्यक्रमों में समर्थन देती रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने इस मुहीम के लिए अपने स्तर पर भी जागरूकता अभियान चलाने की बात कही |