अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई, कही ये बात
नई दिल्ली. भारत आज अपनी आजादी की 75वीं सालगिरह धूमधाम (Independence Day 2021) से मना रहा है. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राजघाट पर महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को श्रद्धांजलि देने के बाद लालकिले की प्राचीर पर तिरंगा फहराया. भारत के इस जश्न में अमेरिका भी शरीक हुआ. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने भारत को स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी है. साथ ही उन्होंने महात्मा गांधी का जिक्र भी किया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, ‘हमें दुनिया को दिखाना चाहिए कि हमारे दो महान और विविध लोकतंत्र हर जगह लोगों के लिए साथ में काम कर सकते हैं. मैं आज भारत में, अमेरिका में और दुनिया भर में जश्न मनाने वाले सभी लोगों को एक सुरक्षित और खुशहाल भारतीय स्वतंत्रता दिवस की बधाई देता हूं.’
जो बाइडेन ने आगे कहा, ’15 अगस्त, 1947 को भारत ने महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के संदेश द्वारा दिखाई गई स्वतंत्रता की दिशा में अपनी लंबी यात्रा तय की. दशकों से 40 लाख से अधिक भारतीय-अमेरिकियों के जीवंत समुदाय सहित हमारे लोगों के बीच संबंधों ने हमारी साझेदारी को मजबूत किया है.’