अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पत्नी मेलानिया कोरोना संक्रमित
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
ट्रंप ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि वह खुद और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित हो गए हैं और वह क्वारनटीन (एकांतवास) और ठीक होने की प्रक्रिया (रिकवरी प्रोसेस) को तत्काल रूप से शुरू करेंगे।
दरअसल ट्रंप की शीर्ष सहायक होप हिक्स कोरोना संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद ट्रंप और मेलानिया ने कोरोना का टेस्ट कराया था।
हिक्स ट्रंप के साथ कई यात्राओं पर भी गए थे। बुधवार को दोनों मिनिसोटा में एयरफोर्स की रैली में भी साथ गए थे। ट्रंप शुक्रवार को जिन कार्यक्रमों में शामिल होने वाले थे, वो सभी रद्द कर दिए गए हैं।
ट्रंप ऐसे समय में कोरोना संक्रमित हुए हैं, जब उनका चुनाव प्रचार चल रहा है। दोबारा राष्ट्रपति बनने की दौड़ में शामिल ट्रंप और उनके प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन के बीच हाल ही में पहली बहस हुई थी।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका में कोरोना बहुत तेजी से फैला है और वैश्विक स्तर पर संक्रमितों का संख्या यहां पर सबसे अधिक है। देश में कोरोना से संक्रमित होने के कारण बड़ी संख्या में लोगों की मौत भी हुई है।