यूएस ओपन में मजबूत हुए रोजर फेडरर और सेरेना विलियम्स
दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर (Roger Federer) ने डेविड गॉफिन (David Goffin) को सीधे सेटों में हराकर 13वीं बार यूएस ओपन (US Open) के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है | पिछले साल चौथे दौर में ही टूर्नामेंट से बाहर हुए फेडरर ने दिखा दिया कि वह वापस से उसे दाेहराना नहीं चाहेंगे | उन्होंने गॉफिन को 6-2, 6-2, 6-0 के अंतर से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया | अगले दौर में फेडरर (Roger Federer) का सामना 78वीं रैंकिंग के खिलाड़ी ग्रिगोर दिमित्रोव से होगा, जिन्हाेंने ऑस्ट्रेलिया के 38वीं रैंकिंग के खिलाड़ी एलेक्स डे मिनोर को 7-5, 6-3, 6-4 से मात दी | यूएस ओपन (US Open) में सबसे ज्यादा क्वार्टर फाइनल खेलने के मामले फेडरर (Roger Federer) आंद्रे आगासी के साथ संयुक्त रूप में दूसरे स्थान पर हैं |
चोट की आशंका से उतरते हुए अमेरिकी धुरंधर सेरेना विलियम्स (Serena Williams) ने रिकार्ड 24वें ग्रैंड स्लैम खिताब की ओर कदम बढ़ाते हुए यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया, जबकि फ्रेंच ओपन चैंपियन एश्ले बार्टी (Ash Barty) और कैरोलिना प्लिसकोवा का सफर टूर्नामेंट में खत्म हो गया | छह बार की यूएस ओपन चैंपियन सेरेना ने क्रोएशिया की 22वीं वरीयता प्राप्त पेट्रा मार्टिच को 6-3, 6- 4 से हराया | अब उनका सामना चीन की वांग कियांग से होगा, जिन्होंने दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी बार्टी (Ash Barty) को हराया | वांग 2014 में पेंग शूई के बाद से यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली चाइनीज महिला बन गई हैं | पेंग ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था |