US Elections : ट्रंप और बाइडेन में दिखी कांटे की टक्कर, बाइडेन को 129 और ट्रंप को मिले 109 इलेक्टोरल वोट..
US Presidential Elections : अमेरिका अपना नया राष्ट्रपति चुनने के लिए वोटिंग कर रहा है। वोटिंग भारतीय समय के मुताबिक आज सुबह 11 बजे खत्म हों जाएगी। इस बीच इलेक्ट्रोल वोटों की गिनती शुरू कर दी गई है। जिसमें डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बिडेन रिपब्लिकन उम्मीदवार और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से आगे चल रहे हैं। नतीजों को लेकर व्हाइट हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। व्हाइट हाउस के बाहर बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं। अमेरिकी चुनाव से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए आप बने रहिए newsnasha के साथ।
अमेरिकी चुनाव में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन में कांटे की टक्कर चल रही है। अबतक जो बाइडेन को 129 और डोनाल्ड ट्रंप को 109 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। नतीजों को देखते हुए व्हाइट हाउस के बाहर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। यहां प्रदर्शनकारियों और ट्रंप समर्थकों के बीच धक्का – मुक्की की घटना की खराब भी सामने आई है।