US Election 2020 : कई राज्यों में मतदान की गिनती हुई शुरू, 4 राज्यों में ट्रंप की जीत
Presidential Elections 2020 : दुनिया की सबसे बड़ी शक्तियों में शुमार अमेरिका की सत्ता किसके पास होगी, इसका फैसला करने के लिए अमेरिकी नागरिकों ने कल यानी मंगलवार को मतदान किया था। राज्यों में वोटिंग खत्म हो चुकी है। कोरोना वायरस महामारी संकट के बीच यह मतदान संयुक्त राज्य अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के चयन के लिए हो रहा है। इस चुनावी जंग में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन चुनौती दे रहे हैं। भारतीय समयानुसार अमेरिका में दोपहर 3.30 बजे मतदान शुरू हुआ था। कई जगहों पर मतगणना शुरू हो गई है और दोनों के बीच कांटे का मुकाबला नजर आ रहा है। अब देखना यह होगा कि इस बार फिर डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बनते हैं या कुर्सी डेमोक्रेट प्रत्याशी जो बिडेन के पास जाएगी।
आपको बताते की डोनाल्ड ट्रंप ने इंडियाना के साथ-साथ केंटुकी, वेस्ट वर्जीनिया और ओक्लाहोमा में भी अपनी जीत दर्ज कर ली है।