अमेरिका ने 22 जुलाई से वंदे भारत मिशन के तहत भारतीय उड़ानों पर प्रतिबंध की घोषणा की
अमेरिका ने 22 जुलाई से वंदे भारत मिशन के तहत भारतीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर दी है। अमेरिका ने विमान परिचालन से संबंधित मामले में भारत सरकार के रवैया को भेदभावपूर्ण बताया है। अमेरिका ने इस पर कहा कि एअर इंडिया वंदे-भारत मिशन के तहत खुद उड़ान भर रहा है लेकिन अमेरिकी विमान कंपनियों के चार्टर्ड विमानों को भारत-अमेरिका मार्ग पर परिचालन की अनुमति नहीं दे रहा है। जिसके बाद अमेरिका ने यह बड़ा फैसला लिया है।
अमेरिकी परिवहन विभाग के आधिकारिक बयान में कहा गया कि इसको ध्यान में रखते हुए एअर इंडिया के किसी भी चार्टर्ड विमान को भारत-अमेरिका मार्ग पर 22 जुलाई से तब तक उड़ान की मंजूरी नहीं दी जाएगी जब तक विभाग खास तौर पर इसकी मंजूरी नहीं दे देता। डीओटी ने अपने आदेश में कहा कि वह यह कदम उठा रहे हैं कि क्योंकि भारत सरकार ने अमेरिकी विमानों के परिचालन अधिकार को बाधित कर दिया है और वह अमेरिकी विमानों के साथ भेदभावपूर्ण और प्रतिबंधात्मक रवैया अपना रही है।