UPTET Result 2021: इस तारीख के बाद जारी होगा यूपीटीईटी का रिजल्ट, यहां देखे
UPTET Result 2022 25 मार्च के बाद जारी किए जाने की संभावना है
UPTET Result 2021: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के रिजल्ट का इंतजार कैंडिडेट्स लंबे वक्त से कर रहे हैं. शिक्षा आयोजित करने वाली संस्था की ओर से रिजल्ट जारी करने की तारीख नहीं बताई गई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि UPTET Result 2022 25 मार्च के बाद जारी किए जाने की संभावना है.
यूपीटीईटी का रिजल्ट 25 फरवरी (UPTET Result 2021 date) को जारी किया जाना था, लेकिन प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के चलते इस पर रोक लगा दी गई थी. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने रोल नंबर एवं पासवर्ड समेत अन्य क्रेडेंशियल की मदद से नतीजे देख सकेंगे. रिजल्ट (UPTET Result 2021) आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी होगा.
कैसे चेक करें यूपीटीईटी रिजल्ट
आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं.
अब मुख्य पृष्ठ पर उपलब्ध ‘यूपीटीईटी 2021 रिजल्ट’ पर क्लिक करें.
अब लॉगइन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें.
रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे सेव कर लें.
यूपीटीईटी 2021 परीक्षा (UPTET 2021) 23 जनवरी 2022 को हुई थी. इससे पहले यह परीक्षा 28 नवंबर 2021 को होने वाली थी लेकिन यूपीटीईटी पेपर लीक (UPTET Paper Leak) हो जाने की वजह से इसे टाल दिया गया था.
UPTET रिजल्ट में क्यों हुई देरी?
यूपीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट (UPTET 2021 Result) 25 फरवरी 2022 को जारी होने वाला था. लेकिन उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) आयोजित किए जा रहे थे, जिसकी वजह से राज्य में आचार संहिता लगा दी गई थी. इस दौरान यूपीटीईटी 2021 रिजल्ट (UPTET 2021 Result) जारी नहीं किया जा सकता था.
यूपीटीईटी 2021 कट ऑफ
यूपीटीईटी 2021 (UPTET 2021 Result) में पास होने के लिए ये पर्सेंटेज हासिल करना होगा.जनरल (General) और ईडबल्यूएस (EWS) – 60% और 90 मार्क्स
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी OBC) – 55% और 82.5 मार्क्स
अनुसूचित जाति (एससी SC) – 55% और 82.5 मार्क्स
अनुसूचित जनजाति (एसटी ST) – 55% और 82.5 मार्क्स