नागरिकता कानून विरोध के चलते टल गया यूपी में टीचरों का यह महत्वपूर्ण इंतिहान
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन की वजह से जहां एक तरफ स्कूल कॉलेज बन्द हो गए हैं वहीं अब उत्तर प्रदेश में UPTET Exam की डेट टाल दी गई है। बता दें कि ये परीक्षा 22 दिसंबर को होनी थी।
उत्तर प्रदेश में जूनियर हाईस्कूल के टीचर्स की नियुक्ति के लिए 22 दिसंबर रविवार को अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) होनी थी। फिलहाल इसे टाल दिया गया है।
बता दें कि अभी इसकी कोई अग्रिम तिथि तय नहीं की गई है। इस बारे में राजस्व एवं बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि अपरिहार्य कारणों से उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) स्थगित की जाती है। परीक्षा की नई तिथि की सचूना जल्द से जल्द दी जाएगी। इस परीक्षा में 16 लाख 58 हजार परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हैं। इसकी परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश में 1986 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।