UPTET-2020: यूपी टीईटी परीक्षा की डेट आई सामने, देखें पूरा शेड्यूल
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों का शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET)-2020 को लेकर इंतजार खत्म हो गया है. टीईटी-2020 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है. टीईटी की परीक्षा 25 जुलाई को होगी. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 18 मई से एक जून के बीच होगी. इसका रिजल्ट 20 अगस्त को जारी होगा. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि टीईटी के आवेदन प्रक्रिया के लिए विज्ञापन 11 मई को जारी होगा. यूपी के बेसिक शिक्षा विभाग ने टीईटी-2020 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है.
यूपी टीईटी का पूरा शेड्यूल
विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि- 11 मई
आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत- 18 मई
आवेदन की अंतिम तिथि- 01 जून
विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि- 02 जून
आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालने की अंतिम तिथि- 03 जून
यूपीटीईटी के एडमिट कार्ड डाउनलोड होने की शुरुआत- 14 जुलाई
यूपीटीईटी परीक्षा- 25 जुलाई
प्रोविजनल आंसर की जारी होने की तिथि- 29 जुलाई
आंसर की पर आपत्ति करने की अंतिम तिथि- 02 अगस्त
फाइनल आंसर की जारी होने की तिथि- 18 अगस्त
यूपीटीईटी रिजल्ट जारी होने की तिथि- 20 अगस्त
ये भी पढ़ें-मैनपुरी में महिला की पीट पीट कर हत्या, ये बड़ी वजह आई सामने
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह परीक्षा संपन्न करा लेना चाहती है. बेसिक तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग इस परीक्षा को आयोजित कराने की तैयारी में लगा है. विशेष सचिव बेसिक शिक्षा ने सोमवार को इस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी की.