UPSC Result 2020: यूपीएससी सीएसई 2020 के मार्क्स जारी, टॉपर शुभम को मिले इतने फीसदी से अधिक नंबर

नई दिल्ली (UPSC Result 2020). यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 के मार्क्स और कट ऑफ सूची जारी कर दी है. अभ्यर्थी संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं. आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 का फाइनल रिजल्ट 24 सितंबर 2021 को घोषित किया था.

इस साल यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा के रिजल्ट में लैंगिक अनुपात भी लगभग बराबर है. टॉप-20 की लिस्ट में 10 पुरुष और 10 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं. वहीं साल 2019 के मुकाबले इस बार कट-ऑफ कम रहा है. पिछले साल के मुकाबले इस बार कम अंक पर सेलेक्शन हुआ है. सिविल सेवा परीक्षा 2020 की प्रारंभिक परीक्षा का कट-ऑफ 92.51 था, जबकि मुख्य परीक्षा का कट-ऑफ 736 और फाइनल कट-ऑफ 944 था.

टॉपर शुभम को मिले 52.04 फीसदी नंबर
ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल करने वाले टॉपर शुभम कुमार को 52.04 फीसदी (1054) नंबर मिले हैं. वहीं, दूसरी रैंक हासिल करने वाली जागृति अवस्थी ने 51.95 फीसदी (1052) और तीसरी टॉपर अंकिता जैन ने 1051 नंबर हासिल किए हैं. इसके अलावा यश जालुका को 1046 और ओबीसी वर्ग की ममता यादव को 1042 नंबर मिले हैं.

शुभम को लिखित परीक्षा में 878 अंक और इंटरव्यू में 176 नंबर मिले. वहीं जागृति को कुल 1052 अंक मिले हैं. लिखित परीक्षा में 859 और इंटरव्यू में 193 नंबर मिले हैं. तीसरे नंबर पर रहीं अंकिता जैन को लिखित परीक्षा में 839 नंबर, जबकि इंटरव्यू में 212 अंक मिले.

Related Articles

Back to top button