लंबे इंतजार के बाद UPSC प्रीलिम्स की डेट शीट हुई जारी, 4 अक्टूबर से शुरू होगी परीक्षा
कोरोना वायरस के मद्देनजर देश में कई चीजें रुक गई थी। बहुत से सरकारी नौकरी की परीक्षाएं रोक दी गई थी। नहीं अब यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) सिविल सर्विस प्रीलिम्स की परीक्षा की तारीख की घोषणा हो चुकी है। छात्र छात्राओं को इस परीक्षा के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा है। और एक लंबे इंतजार के बाद आज यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स की परीक्षा की तारीख की घोषणा हो चुकी है। यूपीएससी प्रीलिम्स की डेट शीट भी जारी की जा चुकी है। इसकी परीक्षा का आयोजन 4 अक्टूबर को शुरू हो जाएगा।
यूपीएससी परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को इसकी पूरी जानकारी upsc.gov.in पर मिल जाएगी। बता दें कि UPSC NDA) NA I परीक्षा 2020 स्थगित कर दी गई थी। उनके उम्मीदवारों के लिए भी खुशखबरी है कि वह अब 6 सितंबर 2020 को आयोजित की जाएगी।