UPSC NDA Exam 2021: इस तारीख को जारी होगा एनडीए-2 परीक्षा का नोटिफिकेशन, जानें

नई दिल्ली. इस वर्ष एक ही बार एनडीए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. कल एनडीए 2 परीक्षा की अधिसूचना जारी की जाएगी. परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन यूपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.  यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (Union Public Service Commission)  की ओर से आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नवल एकेडमी (NA) परीक्षा (2) परीक्षा 2021 के लिए 9 जून, 2021 को अधिसूचना जारी की जाएगी.

इस तिथि को आयोजित होगी परीक्षा

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन  के सालाना परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार एनडीए और एनए परीक्षा का आयोजन 5 सितंबर 2021 को प्रस्तावित है. नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. आवेदन की अंतिम तिथि 29 जून 2021 तय की गई है. अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

शैक्षणिक योग्यता
इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है. साइंस  स्ट्रीस में 12वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं.

चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए चयनित किया जाता है. इंटरव्यू में सफल अभ्यर्थियों का अंतिम चयन किया जाता है. इंटरव्यू का आयोजन सर्विस चयन बोर्ड की ओर से किया जाता है.

Related Articles

Back to top button