यूपी के प्राइमरी स्कूल आज से हो रहे अनलॉक, कोरोना गाइडलाइन के साथ लगेंगी क्लास
लगभग एक वर्ष बाद प्राइमरी के स्कूलों को एक मार्च से फिर से खोला गया।सहारनपुर में भी आज से अनलॉक हुए सभी प्राइमरी स्कूल कोरोना महामारी के बाद हुए लॉक-डाउन लंबे इंतजार के बाद अब अधिकतर स्थान खोल दिए गए, लेकिन प्राइमरी स्कूल अभी तक बंद थे. जीनों अब उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूलों को एक मार्च से खोलने की अनुमति दे दी गई है,और साथ ही कहा गया है कि स्कूल खोलने के दौरान सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन किया जाए, प्राइमरी स्कूलों में कोविड को लेकर विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया है. सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करना होगा, तो वहीं जिन स्कूलों में बच्चों की संख्या अधिक है‚ वहां दो पालियों में कक्षाएं संचालित की जाएंगी.
ये भी पढ़ें-विधानसभा में आज पारित होगा गुंडा नियंत्रण संशोधन विधेयक
इसके अलावा स्कूल में कक्षशौचालय‚ दरवाजे‚ कुंडी‚ सीट आदि को लगातार सैनिटाइज व साफ कराना होगा,
बता दें कि कोरोना का संकट भले ही अभी खत्म नहीं हुआ है, लेकिन जहां इसकी रफ्तार धीमी हुई है, उन राज्यों में धीरे-धीरे स्कूल खोलने की ओर ध्यान दिया जा रहा है, वहीं उत्तरप्रदेश के सहारनपुर आज 1 मार्च से सभी प्राइमरी स्कूलों को खोल दिया गया है सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइंस के अनुसार यह स्कूल खोले गए हैं बच्चों का स्कूल में आने पर फूलों से स्वागत किया गया उसके बाद सैनिटाइज कर मास्क लगाकर क्लास में सोशल डिस्टेंस के साथ बच्चों की पढ़ाई आज से चालू कर दी गई है। और वही सहारनपुर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 मार्च से सभी प्राथमिक विद्यालय खोल दिए जायेगे और सभी अध्यापकों को पहले से ही बता दिया गया है जो भी सरकार की गाइडलाइन से उनके तहत स्कूल खोले जाएंगे और सभी बच्चों का स्कूल खुलने पर वेलकम किया जाएगा और कोविड-19 के नियमों का पालन किया जाएगा।