बेरोजगारी के मुद्दे पर उठे सवाल पर सदन में मचा हंगामे
उत्तर प्रदेश, सदन में हंगामे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की बाईट – बेरोजगारी के मुद्दे पर स्थगन के समय पर सवाल उठाया, दो साल से पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन पड़ा है इस सरकार में 16 प्रतिशत बेरोजगारी बढ़ी है।
2016 से2019 में निकली गई 24 भर्तियों में 22 भर्ती अटकी पड़ी है, सरकार मात्र अब तक 4 लाख रोज़गार दे पाई, कांट्रेक्ट पर रोजगार देकर नौजवानों को छला जा रहा है।
ये भी पढ़े – पिछली सरकार में नौकरियां बेची जाती थी – राम गोविंद चौधरी
कांग्रेस आगे भी लड़ाई जारी रखेगी।। सरकारी नौकरी 90 दिन में 5 लाख देने का वादा था, संविदा के कर्मचारी आंदोलन रत है , ठेकेदार उन्हें छल रहे है। तमाम परीक्षाओं के पेपर आउट करके यह सरकार नौजवानों के भविष्य स खिलवाड़ कर रही है।