उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना, कहा बिहार में लॉ एंड ऑर्डर है गड़बड़
रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने आज न्यूज़ नशा से बातचीत करते हुए नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। बिहार चुनाव नजदीक आते ही चुनावी सरगर्मी तेज हो चुकी है और नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है।
न्यूज़ नशा से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा है की बिहार में लगातार लॉ एंड ऑर्डर गड़बड़ होते जा रहा है। पटना पुलिस और शराब माफिया ने मुठभेड़ मामले में एक पुलिसकर्मी को गोली लगी। इस पूरे मामले पर पुलिस ने शराब माफियाओं पर कहा कि शराब माफिया का लगातार बिहार में हौसला बढ़ता जा रहा है। इसी की बानगी है कि पुलिस वाले को भी शराब माफिया गोली मार दे रहे और सरकार मूकदर्शक बनी।
उन्होंने कहा कि शराबबंदी के इतने साल बाद भी लगातार शराब का खेल बिहार में बदस्तूर जारी है। वहीं उन्होंने सीट को लेकर कहा कि सीट शेयरिंग का मामला जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। नीतीश सरकार की तरफ से जो घोषणा की गई है कि दलित की हत्या पर दलित के परिवार को नौकरी दी जाएगी। वह सब योजनाएं फेल होती जा रही है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार की नीति हर मोर्चे पर फेल हो रही है।