यूपी में तेज़ रफ्तार में है तबादला एक्सप्रेस, क्या इस नीति से शाह को मात देंगे योगी!
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों जब ये निदेश लागू किया की अब से उत्तरप्रदेश का हर तबादला
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों जब ये निदेश लागू किया की अब से उत्तरप्रदेश का हर तबादला योगी के देखरेख में होगी ,तब से यूपी मे तबादला एक्सप्रेस ने तेज़ रफ़्तार पकड़ ली है। ऐसा माना जाता है की यूपी सरकार में कुछ अधिकारी अमित शाह के कहने पर चलते है और इसी कारण योगी आदित्यानाथ ने यूपी में तबादले का ये सिलसिला शाह को मात देने के लिए शुरु किया है
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से चार आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. 16 अगस्त का देर शाम जारी नोटिस में इन अधिकारियों का तबादला किया गया है. प्रशासनिक अधिकारियों के हुए इस तबादले के बाद बुलंदशहर के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी को बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा कई शीर्ष अधिकारियों को भी बदला गया है.
बुलंदशहर के वर्तमान जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की जिम्मेदारियों का बढ़ा दिया गया है. अब उनके पास वर्तमान पद के साथ बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार होगा. इसके अलावा बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष रहीं निशा को प्रतीक्षारत रहने के लिए कहा गया है.