यूपी प्रशासन ने मध्य प्रदेश से आ रहे मजदूरों को बॉर्डर पर रोका, परेशान हुए सभी मजदूर
कोरोंना संक्रमण के फैलाव से बचाव हेतु लागू किए गए लॉक डाउन पार्ट -1 एवम् पार्ट -2 के बाद देश के बड़े शहरों में काम करने वाला मजदूर वर्ग लगातार पलायन करके अपने घरों को जा रहा है। एक तरफ जहां दिल्ली से मजदूरों के पलायन करने के बाद यू पी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व्यवस्था का जायजा लेने के लिए खुद ही नोएडा तक पहुंच गए थे। तो वहीं कोटा राजस्थान में पढ़ने वाले बच्चों को वापस लाने के लिए यूपी प्रशासन के द्वारा 250 बसों का बेड़ा कोटा राजस्थान तक भेजा गया था। लेकिन वही यूपी का प्रशासन अब अपने ही नागरिकों को अपनी ही सीमा में प्रवेश भी नहीं करने दे रहा है।
मामला यूपी एम्पी के बार्डर एरिया चित्रकूट धाम का है। जहां बीते दिनों यूपी के 114 मजदूरों को एमपी सरकार के द्वारा बसों में बिठाकर यूपी पहुंचाया जा रहा था लेकिन चित्रकूट यूपी बार्डर पर इनको घुसने से रोक दिया गया था। अभी यह मामला पूरी तरह से ठंडा भी नहीं होने पाया था कि आज यूपी के प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा फिर वही कहानी दोहराई गई। जब एमपी सरकार के द्वारा गुजरात में काम करने वाले यूपी के मजदूरों को गुजरात एमपी बार्डर के झाबुआ जिले से बस में बिठाकर इन सभी को इनके घर उत्तर प्रदेश में भेजा जा रहा था। लेकिन चित्रकूधाम के यू पी एम् पी बार्डर में निर्मोही अखाड़े के पास चित्रकूट यू पी के प्रशासनिक अधिकारियों ने इनके यू पी सीमा में घुसने पर रोक लगा दी। ऐसी स्थित में हैरान और परेशान यह सभी मजदूर समझ भी नहीं पा रहे हैं कि आखिर उनका कसूर क्या है,जिसके कारण उन्हें उनके ही प्रदेश और घरों में जाने से रोका जा रहा है।