यूपी में ज़बरदस्त बारिश, कई इलाकों में बह गया जन जीवन
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ज्यादातर इलाकों में लगातार हो रही आफत की बारिश (Rain) आज यानी शनिवार को भी जारी है | राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बीते 24 घंटे के दौरान भारी बारिश के चलते 44 लोगों की मौत हो गयी है | लगातार बारिश को देखते हुए प्रशासन ने आज भी इंटर तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है |
भारी बरसात के कारण विभिन्न जिलों में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वो प्रभावित लोगों तक तत्काल राहत पहुंचाना सुनिश्चित करें | राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में जिला प्रशासन ने भारी बारिश के मद्देनजर स्कूलों को शनिवार को भी बंद रखने के आदेश दिए हैं |
मिर्जापुर में एक मकान भरभराकर गिर गया
वहीं, शनिवार को मिर्जापुर शहर कोतवाली इलाके के घंटाघर मोहल्ले में शनिवार की भोर में मूसलाधार बारिश के चलते एक मकान भरभराकर गिर गया | जिसमें दबकर बुजुर्ग दंपती और उनके पुत्र की मौत हो गई | वहीं, बलिया के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के रघुबर नगर में आज कच्चा घर गिर गया | घर में सोईं मां और तीन बच्चे घायल हो गए | घायलों को अस्पताल में ले जाया गया | यहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया, घायलों का इलाज चल रहा है |