यूपी : “सीट बेल्ट एवं हेलमेट की अनिवार्यता” को लेकर आरटीओ की प्रवर्तन टीम ने चलाया जागरूकता अभियान
संभागीय परिवहन विभाग प्रयागराज के प्रवर्तन दल द्वारा प्रयागराज शहर के प्रमुख चौराहों मार्गो एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जाने वाले वाहन चालकों को सीट बेल्ट एवं हेलमेट की अनिवार्यता हेतु जागरूकता अभियान चलाया।
द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रति जागरूकता लाने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से आयोजित प्रथम द्वितीय तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन आज सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रथम अलका शुक्ला,प्रवर्तन अधिकारी द्वितीय भूपेश कुमार गुप्ता,प्रवर्तन अधिकारी तृतीय सुरेश कुमार मौर्य व यात्रीकर अधिकारी सुरेंद्र कुमार ,विक्रांत सिंह व कर्मचारियों द्वारा सुभाष चौराहे सिविल लाइन में हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग न करने वालों को गांधीगिरी के माध्यम से गुलाब का फूल देखकर यातायात नियमों के पालन करने हेतु जागरुक एवं प्रेरित किया।इसी क्रम में यात्री कर अधिकारी सुरेंद्र सिंह व विक्रांत सिंह द्वारा जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में पंपलेट ,फूल आदि के माध्यम से यातायात नियमों के पालन हेतु वाहन चालकों को जागरूक किया गया। वही दूसरी ओर जनपद के विभिन्न स्थानों पर हेलमेट और सीट बेल्ट प्रयोग न करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए 710 लोगों का चालान भी किया गया।
रिपोर्ट : शिवपूजन सिंह प्रयागराज