UP की सियासत अब सिर्फ मुस्लिम-यादव फैक्टर के इर्द-गिर्द नहीं घूमेगी: असदुद्दीन ओवैसी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) से पहले राजनीतिक दलों में हलचलें बढ़ी हुई हैं. एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) के उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने के ऐलान ने सियासत में गर्माहट को बढ़ा दिया है. असदुद्दीन ओवैसी सुभासपा के ओमप्रकाश राजभर (SBSP Chief Om Prakash Rajbhar) के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश में संकल्प भागीदारी मोर्चा (Sankalp Bhagidari Morcha) के तहत चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. आज अपने एक दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे ओवैसी ने एक होटल में संकल्प भागीदारी मोर्चा की बैठक की.

बैठक में संकल्प भागीदारी मोर्चा के कन्वीनर ओमप्रकाश राजभर मौजूद रहे. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सियासत सिर्फ मुस्लिम-यादव फैक्टर के इर्द-गिर्द नहीं घूमेगी. सबकी भागीदारी जरूरी होगी. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भागीदारी संकल्प मोर्चा के पास अभी 10 दल के लोग हैं. हमारी सोच साफ है कि जनता को उनके अधिकार दिलाना है. सीटों के बंटवारे पर चल रही खबरों का खंडन करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मोर्चा में अभी सीटों के बंटवारे पर कुछ भी तय नहीं हुआ है. अभी 100 या 50 सीट जैसा कुछ नहीं है. हम सीटों के बंटवारे पर फाइनलाइजेशन कर रहे हैं.

संघ प्रमुख मोहन भागवत के डीएनए वाले बयान पर ओवैसी ने कहा कि कब तक हम अपने आप को इंडियन और मुसलमान बताते फिरेंगे. कांग्रेस पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का एक मजबूत विकल्प भागीदारी मोर्चा यूपी में बनेगी. उन्होंने पूछा कि आज अगर मुस्लिम माइनॉरिटी का एजुकेशन कम है तो इसका जिम्मेदार कौन है? रोजगार कम क्यों है? इसका जिम्मेदार ओवैसी ही है क्या?

यूपी की पॉलिटिक्स में बीजेपी की टीम भी कहे जाने पर ओवैसी ने कहा कि बीजेपी शायद यह भूल रही है कि लोगों की मौत को जनता भूलेगी नहीं. उन्होंने कहा कि हमारा ग्राफ पिछले विधानसभा चुनावों में बढ़ा है. हम बिहार में हम 20 सीटों पर चुनाव लड़े और 5 सीटें जीते, यह हमारी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि केवल मुसलमान-यादव गठबंधन से यूपी की सियासत नहीं चलेगी.

इसके बाद असदुद्दीन ओवैसी लखनऊ से बहराइच के लिए रवाना हो गए, जहां वह सैयद गाजी रहमतुल्लाह की मजार पर जाकर जियारत करेंगे. इसके साथ ही वहां पर बन रहे एआईएमआईएम के पार्टी कार्यालय का उद्घाटन भी करेंगे. देर शाम वह बहराइच से लखनऊ लौटेंगे और दिल्ली रवाना होंगे.

Related Articles

Back to top button