यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा आज से शुरू, इतने लाख उम्मीदवार होंगे शामिल
नई दिल्ली. UP Police SI Exam 2021 : उत्तर प्रदेश पुलिस में 9534 सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए आज से परीक्षा शुरू हो रही है. सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का आयोजन यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा किया जा रहा है. यूपी एसआई भर्ती परीक्षा प्रदेश के 15 जिलों में बने 98 परीक्षा केंद्रों पर स्पेशल टास्क फोर्स यानी एसटीएफ की निगरानी में होगी. यूपी पुलिस की यह अब तक की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा बताई जा रही है. यूपी एसआई भर्ती परीक्षा 2021 ऑनलाइन होगी.
एसआई भर्ती परीक्षा 12 नवंबर से 02 दिसंबर तक तीन चरणों में होगी. यूपी एसआई भर्ती परीक्षा में करीब 12.37 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे. इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से सब इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस (महिला, पुरुष) के साथ पुरुषों के लिए पीएससी प्लाटून कमांडर और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पदों पर भर्ती होनी है.
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के डीजी आरके विश्वकर्मा के अनुसार, आगरा में 11, अलीगढ़ में तीन, प्रयागराज में सात, अयोध्या में दो, गाजियाबाद में चार, गोरखपुर में 18, कानपुर में 10, लखनऊ में 14, झांसी में एक, वाराणसी में 16, गौतमबुद्धनगर में चार, मेरठ में पांच तथा मुजफ्फरनगर, मथुरा व मुरादाबाद में एक-एक केंद्रों पर ऑनलाइन परीक्षा होगी.
परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थी साथ लेकर जाएं ये चीज
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के अनुसार, एसआई भर्ती परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों को अपने साथ एडमिट कार्ड और फोटो पहचान पत्र साथ लेकर जाना जरूरी है. इसके बिना परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा कोविड प्रोटोकॉल का पालन भी जरूरी है. उम्मीदवारों को किसी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर जाने पर भी प्रतिबंध है.