शब ए बारात को लेकर पुलिस की जनता से अपील, घर में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग करें मेंटेन
बिजनौर। कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाव के लिए जहां देश के प्रधानमंत्री ने 21 दिनों तक पूरे देश में लॉक डाउन जारी किया हुआ है। तो वही जनपद बिजनौर में शबे ए बारात के त्यौहार को लेकर शहर काजी व पुलिस द्वारा जनता में अपील की गई कि मुस्लिम समाज के लोग शबे ए बरात के त्यौहार पर अपने घर पर ही रहे और सोशल डिस्टनसिंग को मेंटेन करते हुए खुदा से ही इबादत करें।
सोशल डिस्पेंसिंग को लेकर जहां लगातार देश के प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जनता से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील कर रहे हैं। तो वही घरों पर समय गुजारने के लिए जनता से अनुरोध कर रहे हैं। इस अपील को लेकर बिजनौर जनपद का लगातार प्रशासन व पुलिस में लगे सभी कर्मचारी व अधिकारी बिजनौर की जनता से सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करते हुए घरों में रहकर ही धर्म संबंधित सभी इबादत को घर में करने के लिए कह रहे हैं। शबे ए बरात के त्यौहार को लेकर आज शहर काजी के इमाम व पुलिस ने ई-रिक्शा में बैठकर जनता से अपील की व घर पर ही रह कर खुदा की इबादत करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इस सोशल डिस्टेंसिंग के द्वारा ही कोरोना जैसी महामारी से लोगों को बचाया जा सकता है। इस तरह के त्योहारों में लोग घरों से ना निकले जिससे कि कोरोनावायरस का खतरा बढ़े। लोग त्योहार में घरों पर ही रह कर नमाज व धर्म संबंधित सभी कामों को करें।जिससे कि कोरोना वायरस के संक्रमण को खत्म करा जा सके।
रिपोर्ट:-फैसल खान बिजनौर