UP Panchayat Chunav 2021: जानें क्या है अपडेट ? .
उत्तर प्रदेश, यूपी पंचायत चुनाव 2021 में शासन ने शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष के आरक्षण की जानकारी दे दी है. बताया जा रहा है कि जिला पंचायत अध्यक्षों के आरक्षण की लिस्ट जारी कर दी गई है.27 जिला पंचायत अध्यक्ष अनारक्षित श्रेणी से होंगे जबकि 48 आरक्षित होंगे. इनमें अनुसूचित जाति की 16 जिनमें से 6 सीटें महिलाओं की होगी. पिछड़ी जाति की 20 जिनमें से 7 साटें महिला की है. वहीं 12 सीटें सामान्य महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी.
आरक्षण नीति में साफ है कि वर्ष 2015 में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के लिए आरक्षण की जो स्थिति थी, वह इस बार उसमें बदलाव देखने को मिलेगा. बताया जा रहा है कि पूरे प्रदेश में 2 जिला पंचायत ऐसी हैं जहां आज तक एससी और ओबीसी के लिए सीटें आरक्षित ही नहीं हुईं. कई जिला पंचायतें ऐसी भी हैं जहां महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित नहीं हुईं, ऐसी जिला पंचायतों को इस बार वरीयता मिलेगी.
पंचायतीराज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि 10 से 12 मार्च के बीच फाइनल सूची को तैयार कर लिया जाएगा. वही 15 मार्च तक जिला अधिकारी ने निदेशालय को आरक्षण की अंतिम सूची उपलब्ध करवाने को कहा गया है. मनोज सिंह ने बताया कि 826 क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों में से पांच अनुसूचित जनजाति के होंगे, जबकि 171 अनुसूचित जाति के और पिछड़ा वर्ग के 223 होंगे. ग्राम प्रधानों 330 अनुसूचित जनजाति से, 12,045 अनुसूचित जाति से और 15,712 पिछड़ी जाति से होंगे.
कितनें पदों के लिए दिए जाएंगें वोट-
58,194 ग्राम प्रधान, 7,31,813 ग्राम पंचायत सदस्य, 75,805 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 3,051 जिला पंचायत सदस्य के लिए वोट दिए जाएंगें.