जन्माष्टमी की खुशियां बदली मातम में, जाने ऐसा क्या हुआ…….
उत्तरप्रदेश की एक और घटना आई सामने, संपत्ति के लिए की गई हत्या।
जर जोरू और जमीन यह तीन ऐसे हैं जिनके चलते मारपीट और हत्याएं होना आम हो गया है। उत्तर प्रदेश में अधिकतर मामले जमीन संबंधी देखे जा रहे हैं जमीन जहां की तरह जा रही है लेकिन इसी के कारण लोग यह लोग छोड़कर परलोक चले जा रहे हैं। जी हां अमेठी जनपद की तिलोई तहसील अंतर्गत मोहनगल कोतवाली क्षेत्र के गुलाबगंज गांव से कल देर शाम ऐसी ही घटना प्रकाश में आई जहां पर यादवों के परिवार में आबादी की जमीन को लेकर लंबे समय से तनातनी चली आ रही थी। कल शाम जन्माष्टमी के ही दिन इसी जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष के लगभग दर्जनभर दबंगों ने दूसरे पक्ष के लगभग 55 वर्षीय अधेड़ हौसला प्रसाद यादव जो कि घर से दूध देने के लिए निकले थे रास्ते में ही उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी । हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया आनन-फानन में मौके पर कई थानों की फोर्स लगा दी गई। देर रात अमेठी के पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने घटनास्थल पहुंचकर निरीक्षण करते हुए प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक एवं विधिक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया की जमीनी विवाद को लेकर यह हत्या हुई है पीड़ित परिजनों की ओर से तहरीर दी जा रही है तहरीर प्राप्त कर आवश्यक एवं विधिक कार्यवाही की जाएगी। जबकि पीड़ितों का कहना है कि पुलिस वालों को इस विवाद के विषय में सब पता था लेकिन पुलिस भी दबंगों का ही साथ दे रही थी इसी के कारण आज यह हत्या हुई है। पुलिस आए दिन हमीं लोगों को परेशान करती थी और हम लोगों के साथ मारपीट करती थी। अगर स्थानीय पुलिस के द्वारा समय रहते निष्पक्ष रुप से कार्यवाही की जाती तो निश्चित रूप से आज यह हत्या ना होती। परिजन बताते हैं कि हत्या होने के बाद भी मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जोर जबरदस्ती और मारपीट कर लाश को मौके से उठा ले गई। जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला।
रिपोर्टर – दिलीप यादव