यूपी : घाघरा नदी के कटान से कई गांव हो रहे प्रभावित, ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया प्रदर्शन…
उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के मधुबन विकास खंड अंतर्गत घाघरा नदी के किनारे स्थित गांव के मकान कटान की वजह से जलमग्न होते जा रहे हैं । आलम ये है कि नदी के किनारे के मकानों के ध्वस्त होने से लोगों को रहने और खाने पीने में काफी संकट पैदा हो रहा है। परेशान ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुँच कर राज्यपाल के नाम से संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी हंस राज यादव को सौपा दिया है। घाघरा नदी के बिनटोलिया ग्राम के आस पास गावो के करीब 400 लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुँच कर प्रदर्शन किया है।
ज्ञापन देने आए ग्रामीणों ने बताया कि मधुबन तहसील क्षेत्र के घाघरा नदी के कारन बिनटोलिया गाव , दुबारी , धर्मपुर गाव के मकानों को ध्वस्त कर जलमग्न हो चुका हैं । किसी तरह ग्रामीणों ने जो मेहनत मजदूरी कर एक कमरे का मकान बनाया था वह सब भी जलमग्न हो चुका है । प्रशासन से गांव के लोग मांग करने आए है कि प्रशासन नदी के किनारे कटान को रोके जिससे हमारे घर जलमग्न न हो सके। साथ ही जिनके मकान नदी में जलमग्न हो चुके है उनके रहने खाने का इन्तज़ाम सरकार करे। परेशान ग्रामीण अपने घरों के ध्वस्त होने से काफी गम में है और सरकार के कानों तक उनकी समस्या पहुचे इस लिए उन्होंने राज्यपाल के नाम से संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा दिया है।