UP : सारनाथ की तर्ज पर कुशीनगर में भी होगी इस चीज़ की व्यवस्था,बैठक में लिया गया निर्णय

 

 

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश (UP) के कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय पर्यटक केंद्र में सारनाथ की तर्ज पर लाइट एंड साउंड की व्यवस्था होगी ।

  • इसके लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण नई दिल्ली को प्रस्ताव प्रेषित करने का निर्णय
  • कुशीनगर टेम्पल एरिया मैनेजमेंट कमेटी की मंगलवार को जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।
  • साथ ही महापरिनिर्वाण बुद्ध मंदिर को टिकटिंग मोन्यूमेंट बनाने
  • व इस मंदिर को देर रात तक खोले जाने सम्बंधी प्रस्ताव भी प्रेषित किया जाएगा ।
  • कसया के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोहरा ने कुशीनगर में अब तक हुए विकास कार्यों को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया.
  • और आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव मांगे।

बोहरा ने कहा कि करुणा सागर में 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित बुद्ध की विशाल प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

बुद्धा घाट पर लगेगा म्यूजिकल फव्वारा

  • बुद्धा घाट पर नगरपालिका द्वारा म्यूजियकल फव्वारा लगाया जाएगा।
  • कुशीनगर तिराहे पर इनफार्मेशन सेन्टर खोला जाएगा.
  • 15 फरवरी को हिरण्यवती नदी के पाथवे पर पौधरोपण महोत्सव आयोजित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें :-Supreme Court के रोक लगाने के बाद जानिए क्या करेगी केंद्र सरकार

UP दर्शन के तहत यहां आए थे डीएम

  • जिलाधिकारी एस राज लिंगम ने कहा कि वे 2010 में प्रशिक्षु के रूप में यूपी दर्शन के तहत यहां आए थे,
  • कुशीनगर अब काफी विकसित हुआ है ।
  • अब तक हुए विकास कार्यों की सराहना की।
  • उन्होंने बुद्धा घाट और अन्य पर्यटन विकास कार्यों का अवलोकन भी किया।
  • कहा कि नियमित बैठक होती रहेगी ।
  • गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के सारे धार्मिक स्थलों को सजाने संवारने का काम कर रही है.
  • इसी के अंतर्गत कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय पर्यटक केंद्र में सारनाथ की तर्ज पर लाइट एंड साउंड की व्यवस्था करवाई जाने का निर्णय
  • कुशीनगर टेम्पल एरिया मैनेजमेंट कमेटी द्वारा मंगलवार को एस राजलिंगम की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया.

 

 

Related Articles

Back to top button