जिस तकनीक का दावा कर रही दिल्ली सरकार, उसे यूपी कई वर्षों से किसानों को दे रही निशुल्क….
लखनऊ। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए किसानों पर पराली जलाने का आरोप मढ रहे हैं। जबकि हकीकत यह है कि हर साल दिल्ली में अक्तूबर और नवंबर में वायु प्रदूषण बढ़ता है और साल भर दिल्ली सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठे रहती है, लेकिन जब समस्या गहरा जाती है, तो वह इसका स्थायी समाधान निकालने के बजाय किसानों पर दोषारोपण कर खुद को पाक साफ बताती है।
देश में शुद्ध कृषित क्षेत्रफल 1410 लाख हेक्टेयर है। जबकि प्रदेश में देश का 11.80 फीसदी 166 लाख हेक्टेयर कृषित भूमि है। इसकी तुलना में अगर देखा जाए, तो दिल्ली में कृषित भूमि करीब सात हजार हेक्टेयर है। ऐसे में दिल्ली सरकार की ओर से पराली को लेकर जो दावा किया जा रहा है, वह विवादास्पद है।
जिस तकनीक को लेकर दिल्ली सरकार की ओर से दावा किया जा रहा है, वह प्रदेश में कई वर्षों से किसानों को निशुल्क दी जा रही है। वेस्ट डिकंपोजर की 50 एमएल की बोतल दो सौ लीटर पानी में डालने पर दो सौ लीटर कल्चर बनता है और एक एकड़ खेत में छिड़काव करने से दो सप्ताह में पराली खाद बन जाती है। प्रदेश सरकार की ओर से सिर्फ इस साल दो लाख 20 हजार बोतल 31 जिलों में किसानों को निशुल्क बांटे गए हैं। कृषि विभाग ने अन्य जिलों में भी आवश्यकतानुसार स्थानीय स्तर पर वेस्ट डिकंपोजर खरीदकर निशुल्क किसानों को बांटे हैं।
छह हजार किसानों ने खरीदे यंत्र
पराली प्रबंधन के लिए सरकार की ओर से 1524 फार्म मशीनरी बैंक को 80 फीसदी अनुदान दिया गया है। इसमें ट्रैक्टर, मल्चर, रीवर सीवर प्लाऊ, जीरो टिल सीड ड्रिल, फ्लैशर, हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, सुपर एक्स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम और क्राप रीपर आदि की खरीद खुद छह हजार किसानों ने किया है। उन्हें 50 फीसदी अनुदान भी दिया गया है। फार्म मशीनरी बैंक से किसान किराए पर भी यंत्र ले सकते हैं। किसान इन यंत्रों के माध्यम से भी पराली का निस्तारण कर रहे हैं।
किसानों को ट्रेनिंग से लेकर गोष्ठियों से भी किया जागरूक
पराली को लेकर प्रदेश स्तर पर 1666 किसानों की ट्रेनिंग, जिले स्तर पर किसानों को जागरूक करने के लिए 75 गोष्ठियां, सभी न्याय पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम किए गए हैं। इसके अलावा पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से सभी ग्राम पंचायत स्तर पर प्रचार-प्रसार कराया गया। प्रदेश में पराली को लेकर 805 होर्डिंग, 15,500 वाल राइटिंग, आठ लाख 74 हजार पंफलेट और लीफलेट बांटे गए।
सीएम की पहल का कई जिलों में असर
पराली प्रबंधन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल का असर कई जिलों में देखने को मिल रहा है। इसमें उन्नाव जिले में दो ट्राली पराली के बदले एक ट्राली जैविक खाद दी जा रही है। इसके अलावा लखीमपुर में किसानों को पराली के बदले जीवा मृत, बीजा मृत और घना मृत दिए गए। कानपुर देहात में भी पराली के बदले किसानों को सम्मान से लेकर शॉल और कंबल आदि दिए जा रहे हैं।
गमले में धान उगाने वाले हमें ज्ञान दे रहे
मेरठ के प्रगतिशील किसान डॉ. संदीप पहल कहते हैं कि गमले में धान उगाने वाले यूपी को ज्ञान दे रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि दिल्ली में खेती ही कितनी होती है? दिल्ली के बराबर, तो यूपी में कई शहर हैं। दिल्ली में कृषि उत्पादन ही कितना है? जितना वहां होता है, उतना यूपी के किसी भी गांव में होता है। ऐसे में दिल्ली सरकार का दावा लोगों की आंखों में धूल झोंकना है। जनता जागरूक है, सिर्फ झूठे विज्ञापनों से कुछ नहीं होने वाला है। दिल्ली सरकार को बताना पड़ेगा कि उन्होंने कौन सी तकनीकी ईजाद की है और कहां पर पेटेंट कराया है? इसके लिए दिल्ली सरकार से सूचना ली जाएगी।