UP: वाराणसी में बेटियों ने पिता को अर्थी देकर किया अंतिम संस्कार, जानिए क्यों
वाराणसी. बाबा शिव की नगरी काशी (Kashi) में सामाजिक कुरीतियों का परित्याग करने के उद्देश्य से बरियासनपुर की बेटियों ने पिता की अर्थी को कंधा देकर श्मशान घाट पहुंचाया और चिता में मुखाग्नि देकर अपना फर्ज निभाया. इससे पहले पिता की शवयात्रा में शामिल होकर बेटियों ने कंधा देने के साथ नेत्रदान भी कराया. उधर, बेटियों की इस पहल की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है.
बता दें कि चौबेपुर के बरियासनपुर गांव के हरिचरण पटेल (80) का शनिवार की रात निधन हो गया था. उनके इकलौते पुत्र भागीरथी पटेल ने इसकी सूचना अपनी बहन प्रेमा देवी व हीरामनी देवी को दी. दोनों बहने ससुराल से मायके आईं. उन्होंने पिता के नेत्र दान करने के संकल्प की जानकारी परिवारीजन को दी. वाराणसी आई बैंक सोसायटी को सूचना दी गई. सूचना मिलने पर डॉ. अजय मौर्या की टीम ने कुशलता पूर्वक दोनों नेत्र निकाल लिए. दोनों बेटियों ने अर्थी को श्मशान पहुंचाने और स्वयं मुखाग्नि देने का प्रस्ताव रखा. इस पर भाई ने अपने समाज के लोगों से अनुमति मांगी. इस पर ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष बाल किशुन पटेल व पूर्व ग्राम प्रधान देवराज पटेल ने हामी भर दी.