UP Gram Sahayak Bharti: एक हजार ग्राम पंचायत सहायक पद पर जल्द होगी नियुक्ति, जानिए क्यों हुई देरी
UP Gram Sahayak Bharti : बस्ती में पंचायत सहायक के नियुक्ति की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। लगभग एक हजार पंचायत सहायक के पद जल्द ही भर दिए जाएंगे। इसमें 66 कोविड से मृतक परिवारों के आश्रित हैं। बस्ती की डीएम सौम्या अग्रवाल ने बताया कि इनका सत्यापन कराने के लिए सीएमओ कार्यालय भेजा गया है। सत्यापन रिपोर्ट आते ही अग्रिम कार्रवाई होगी। कुछ जगहों पर पंचायत सहायक चयन को लेकर शिकायतें हैं। उसके निस्तारण के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की तैनाती गई है। जल्द ही उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने बताया कि मनरेगा अधिनियम में ऐसा प्रावधान किए गए हैं कि प्रोजेक्ट स्वीकृत करने के पहले व कार्य पूरा होने के बाद भुगतान से पहले कार्यक्रम अधिकारी स्थलीय सत्यापन करें। इसकी जानकारी सभी कार्यक्रम अधिकारियों को है। फिर भी कोई कार्यक्रम अधिकारी ऐसा नहीं करता है, तो जांच में दोषी पाये जाने पर उसके विरूद्ध कार्रवाई होगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत विकास अधिकारी जिनके पास एक से अधिक गांव का प्रभार है को निर्देशित किया गया है कि वह प्रत्येक गांव में अपनी उपलब्धता के दिन की सूचना पंचायत भवन पर चस्पा करेंगे। ग्रामीणों में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे। डीएम ने बताया कि जिले के लगभग 11 सौ गांवों में एक-एक कूओं का विकास होगा। वह कूंआ जहां पर ग्रामीण अपने वैवाहिक कार्यक्रम, पूजा-पाठ व अन्य कार्य करते हैं। इसका विकास मनरेगा से होगा। कूंए के चारो तरफ चबूतरा व जल निकासी की भी व्यवस्था कराई जाएगी।