लखनऊ, कानपुर और नोएडा को सेनेटाइज करेगी यूपी सरकार
उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। यूपी में कोरोना के मरीजों की संख्या 23 से ज्यादा हो गई है। इसको देखते हुए यूपी की योगी सरकार ने कानपुर, नोएडा और लखनऊ को सेनेटाइज करने का आदेश दे दिया है। आपको बता दें कि नोएडा में जहां मरीजों की संख्या 5 हो गई है तो वहीं लखनऊ को लॉक डाउन करने का ऐलान हो चुका है। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में सभी मॉल बंद करने का भी आदेश दे दिया है।
गौरतलब है कि देश में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। पल-पल मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के 52 मरीज अभी तक सामने आ चुके हैं। वहीं पूरे देश में 225 मरीजों की संख्या हो गई है। इसमें से 196 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं 23 मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं। 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है।