यूपी सरकार का बड़ा फैसला, कोई स्कूल 1 साल तक नहीं बढ़ा सकता फीस, बढ़ाने पर होगा एक्शन
पूरे भारत में कोरोनावायरस कहर बरपा रहा है। 28000 से भी ज्यादा कोरोनावायरस संक्रमित इस वक्त भारत में है। ऐसे में सरकार ने कोरोनावायरस को रोकने के लिए हर मुमकिन प्रयास किए हैं। इन्हीं प्रयासों में सबसे बड़ा प्रयास लॉक डाउन का रहा। हालांकि लॉक डाउन से देश की अर्थव्यवस्था डगमगा गई है। वही योगी सरकार ने भी सभी विद्यालयों पर एक बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार ने स्कूलों में 1 साल तक फीस बढ़ाने पर रोक लगा दी है। सरकार ने इसके लिए एक आदेश भी जारी कर दिया है। यानी अब उत्तर प्रदेश में कोई भी स्कूल 1 साल तक फीस नहीं बढ़ा सकता है। अगर ऐसा होता है तो उस पर एक्शन भी लिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि किसी भी स्कूल ने इस 1 साल में फीस बढ़ाई तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश सभी बोर्ड के प्रत्येक स्कूल पर लागू होने वाला है। इस मामले पर डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि अगर किसी ने पहले ही बढ़ी हुई फीस ले ली है तो उसे आने वाले महीनों में एडजस्ट करना पड़ेगा। सरकार के इस फैसले से जहां छात्रों और अभिभावकों ने राहत की सांस ली है तो प्राइवेट स्कूल संचालकों को इससे बड़ा झटका लगा है।