यूपी में किसने तोड़ी बाबा साहेब की प्रतिमा, मचा बवाल

उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) में डॉ. भीमराव आंबेडकर(Dr. BR Ambedkar) की प्रतिमा टूटने पर हंगामा हो गया है। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के कोतवाली देहात इलाके के घुन्ना गांव में कुछ लोगों ने अंबेडकर की प्रतिमा(Statue) को खंडित कर दिया। इसके बाद लोगों में गुस्सा भर गया है और इलाके में कोहराम सा मच गया है। लोगों के हंगामे को काबू में करने के लिए पुलिस फाॅर्स को घटनास्थल पर भेजा गया है।

सहारनपुर के कोतवाली देहात इलाके में कुछ शरारती तत्वों द्वारा डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा गिराने पर लोगों ने हंगामा कर दिया है। हंगामे को रोकने और गुस्साए लोगों को काबू में करने के लिए मौके पर भारी फोर्स के साथ अधिकारी पहुँच चुके हैं। बता दें कुछ दिन पहले मेरठ में भी इसी तरह का किस्सा हुआ था। मेरठ(Meerut) जिले में इंचौली थानाक्षेत्र के सिखेड़ा गांव में गुरुवार को कुछ लोगों ने आंबेडकर की 20 साल पुरानी प्रतिमा को गिरा दिया था। एसडीएम और सीओ ने प्रतिमा को पहले की तरह स्थापित कराकर माहौल संभाला। लोगों ने अज्ञात युवकों पर प्रतिमा गिराने की आड़ में माहौल बिगाड़ने की कोशिश का आरोप लगाया तो गांव में जातीय तनाव की स्थिति बन गई थी। ये प्रतिमा करीब दो दशक पहले सिखेड़ा गांव में जय जवान जूनियर हाई स्कूल के पास खाली जमीन पर बनाई गई थी। कुछ ऐसा ही माहौल आज कोतवाली के घुन्ना गांव में बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button