नोएडा और लखनऊ में पुलिस कमिश्नर सिस्टम, ये दो आईपीएस बनेंगे नए कमिश्नर
उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी के लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नर सिस्टम अब लागू कर दिया है जिसके बाद अब इन दोनों शहरों के लिए नए कमिश्नरों की घोषणा भी कर दी गई है | बता दें कि आलोक सिंह नोएडा के नए कमिश्नर बन गए हैं | साथ ही सुजीत पांडेय लखनऊ के पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं |
आज लखनऊ में योगी कैबिनेट की बैठक हुई थी | जिसमे योगी सरकार ने इन दोनों शहरों में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू करने को मंजूरी दी है | इस कैबिनेट बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 50 सालों से बेहतर और स्मार्ट पुलिसिंग के लिए पुलिस आयुक्त प्रणाली की मांग की जा रही थी | हमारी कैबिनेट ने ये प्रस्ताव पास कर दिया है | उन्होंने कहा कि एडीजी स्तर के अधिकारी पुलिस आयुक्त होंगे, जबकि 9 एसपी रैंक के अधिकारी तैनात होंगे और एक महिला एसपी रैंक की अधिकारी महिला सुरक्षा के लिए इस सिस्टम में तैनात होगी |