विस चुनाव: सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे चंद्रशेखर आजाद
यूपी चुनाव: गोरखपुर से सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे चंद्रशेखर आजाद
लखनऊ: विधानसभा चुनाव की डेट आने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. लगातार पार्टी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है. ऐसे में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. सीएम योगी को बीजेपी ने गोरखपुर सदर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले 18 जनवरी को नोएडा में हुई प्रेस वार्ता में आजाद ने कहा था कि यदि उनकी पार्टी कहेगी तो वह सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं.
बता दें इससे पहले मंगलवार को चंद्रशेखर आजाद ने कहा था कि हमारी पार्टी राज्य में अकेले ही चुनाव लड़ेगी. उन्होंने 33 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया था. आजाद ने जिन सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया था उनमें सिराथू, नोएडा, मेरठ कैंट, एत्मादपुर, गंगोह, हस्तिनापुर शामिल हैं.
अखिलेश संग गठबंधन पर नहीं बनी थी बात
चंद्रशेखर आजाद पहले सपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ना चाहते थे. हालांकि अखिलेश के साथ सीटों को लेकर उनकी बात नहीं बनी जिसके बाद उन्होंने अकेले ही यूपी की राजनीति में उतरने का ऐलान कर दिया. अखिलेश यादव की ओर से खुद को छोटा भाई कहे जाने पर चंद्रशेखर आजाद ने कहा था कि मैं वकील हूं और पढ़ा-लिखा हूं. उन्होंने कहा हम सहयोग और तंज की भाषा को समझते हैं.
इनके खिलाफ प्रत्याशी नहीं उतारेंगे चंद्रशेखर
यूपी चुनाव में चंद्रशेखर आजाद कुछ लोगों के सामने अपने उम्मीदवार नहीं उतारेंगे. जिसमे प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख ओम प्रकाश राजभर, राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी और बीजेपी छोड़कर सपा में जाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के नाम भी शामिल हैं. इसके अलावा भीम आर्मी चीफ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ भी प्रत्याशी नहीं उतारेंगे.
सीएम योगी गोरखपुर सदर से लड़ेंगे चुनाव
यूपी के मुख्यमंत्री योगी के पहले मथुरा और अयोध्या से चुनाव लड़ने की अटकलें थीं, लेकिन पार्टी ने उन्हें गोरखपुर सदर से अपना प्रत्याशी बनाया है. इसके साथ ही योगी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले वह गोरखपुर से 5 बार सांसद रह चुके हैं. वह पहली बार 1998 में चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे थे. साल 2017 में भजपा को जब यूपी विधानसभा चुनाव में जीत मिली तो पार्टी ने सीएम योगी की जिम्मेदारी योगी सौंप दी. सीएम योगी की छवि एक हिंदूवादी नेता की है।