UP Election: यूपी में पांचवें चरण के लिए वोटिंग जारी, 11 बजे तक 21.39 फीसदी हुआ मतदान
सबसे जयादा कौशांबी में 25.05 प्रतिशत मतदान हुआ
लखनऊ. उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो चुका है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान में 12 जिलों के 61 विधानसभा क्षेत्र में चार घंटे यानी सात से 11 बजे के बीच में 21.39 प्रतिशत मतदान हो गया. समय बढ़ने के साथ ही लोग घरों से निकले. इस दौरान चित्रकूट में सर्वाधिक 25.59 प्रतिशत मतदान हो गया था जबकि सबसे कम वोट 18.68 प्रतिशत वोट बाराबंकी में पड़े थे. 11 बजे तक अमेठी में 21.55, अयोध्या में 24.61, बहराइच में 22.82, बाराबंकी में 18.67, चित्रकूट में 25.59, गोंडा में 22.29, कौशांबी में 25.03, प्रतापगढ़ में 20.09, प्रयागराज में 18.78, रायबरेली में 20.11, श्रावस्ती में 23.18 तथा सुलतानपुर में 22.44 प्रतिशत मतदान हो गया था.
सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लाइन दिख रही है. इस चरण में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित कई सियासी दिग्गजों की किस्मत का फैसला होना है. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथू विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं. इससे पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने आवास पर पूजा-अर्चना की और मां का आशीर्वाद लिए.
बीजेपी सरकार ने राज्य के 24 करोड़ लोगों के कल्याण का काम
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने राज्य के 24 करोड़ लोगों के कल्याण का काम किया है. इसलिए लोग कमल खिलाएंगे. डिप्टी सीएम ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि सिराथू के लोग कमल खिलाएंगे और सिराथू के बेटे को भारी मतों से जीत दिलाएंगे. भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश के 24 करोड़ लोगों के कल्याण के लिए काम कर रही है. इसलिए लोगों ने मन बना लिया है कि वे कमल खिलाएंगे.’