UP Election 2022: मुलायम सिंह यादव से बीजेपी नेता स्वतंत्र देव सिंह से बढ़ी करीबी?
नई दिल्ली. मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ( Swatantra Dev Singh) से मुलाकात के बाद समाजवादी पार्टी (Samawadi Party) ने राजनीतिक पंडितों ने अटकलें लगाना शुरू कर दिया है. समाजवादी पार्टी ने दावा किया है कि मुलायम सिंह यादव ने देव के साथ हुई बैठक के दौरान सपा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. साथ ही सपा, बीजेपी में दलितों और पिछड़ों की उपेक्षा से नाराज थी. हालांकि, देव ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने पूर्व राज्यपाल/ मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की शोक सभा में आमंत्रित करने के लिए मुलायम सिंह से मुलाकात की थी.
मुलायम सिंह यादव से उनके आवास पर मिलने के बाद यूपी बीजेपी चीफ ने ट्विटर पर सपा नेता के साथ एक तस्वीर साझा की थी. देव ने कहा कि उन्होंने सपा नेता का हालचाल जाना और उनका आशीर्वाद लिया. बैठक के कुछ घंटों बाद एक ट्वीट में सपा के डिजिटल मीडिया कोआर्डिनेटर मनीष जगन अग्रवाल ने दावा किया कि ‘नेताजी (मुलायम) ने स्वतंत्र देव सिंह को समाजवादी पार्टी में शामिल होने की पेशकश की.’
ग्रवाल ने लिखा- ‘ऐसा लगता है कि स्वतंत्र देव सिंह भाजपा में पिछड़ों और दलितों की उपेक्षा से परेशान हैं. वह इसे शिष्टाचार मुलाकात कह सकते हैं, लेकिन इसमें कुछ और भी है.’ अग्रवाल के ट्वीट को बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रीट्वीट किया, जिससे अटकलें तेज हो गईं.
स्वतंत्र देव सिंहग ने क्या कहा?
लेकिन स्वतंत्र देव ने मंगलवार को कहा, ‘मैंने कल सपा संस्थापक मुलायम सिंह जी से मुलाकात की और उन्हें श्रद्धांजलि सभा के लिए आमंत्रित किया. मैंने बसपा सुप्रीमो मायावती जी से भी बात की और सतीश चंद्र मिश्रा को आमंत्रण भेजा है.’ लखनऊ में आयोजित शोक सभा में देव ने कहा कि करीब 40 छोटे दलों को आमंत्रित किया गया था, जिनमें से 20-25 ने हिस्सा लिया. कल्याण सिंह की 21 अगस्त को निधन हो गया था.
देव ने पिछले हफ्ते सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा था कि उन्होंने मुस्लिम मतदाताओं के डर से कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि नहीं दी. स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव से पूछा था कि क्या वह दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए अपने आवास से माल एवेन्यू तक… बमुश्किल एक किलोमीटर की दूरी तय नहीं कर सकते? उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘क्या मुस्लिम वोट बैंक के प्यार ने उन्हें पिछड़े वर्ग के सबसे बड़े नेता को श्रद्धांजलि देने से रोक दिया है?’
यूपी बीजेपी चीफ के बयानों का पलटवार करते हुए सपा ने कहा था कि जब भाजपा ने कल्याण सिंह को बर्खास्त कर दिया था तब समाजवादी ही उनके साथ खड़े रहे. साल 1999 में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए सपा के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा ‘कार्यक्रमों की राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मार्केटिंग में भाजपा माहिर है. भाजपा ने कल्याण सिंह को दरकिनार कर उन्हें बर्खास्त कर दिया था. उस समय सपा ने उनकी मदद की और उन्हें उचित सम्मान दिया.’