यूपी में हिंसक प्रदर्शनकारियों को पुलिस की चेतावनी !

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में झुलस रहे उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को एक बार फिर विरोध प्रदर्शन होने की संभावना है। ऐसे में राज्य की पुलिस ने राज्य में सुरक्षा इंतज़ाम बढ़ा दिए हैं। इसके तहत राज्य के 21 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बैन कर दी गई है। यूपी पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि हम निर्दोषों को छू भी नहीं रहे हैं। लेकिन हिंसा में शामिल लोगों को बिलकुल भी छोड़ा नहीं जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि इसी वजह से यूपी पुलिस ने पीएफआई और दूसरे कई संगठनों और राजनीतिक दलों के सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

Related Articles

Back to top button