UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने मारी बाजी, देखे लिस्ट
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 10वीं, 12वीं परीक्षाओं के परीक्षाफल घोषित किए जा चुके हैं। हाईस्कूल में कुल 88.18% परीक्षार्थी सफल हुए हैं।
UP Board Result 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 10वीं, 12वीं परीक्षाओं के परीक्षाफल घोषित किए जा चुके हैं। हाईस्कूल में कुल 88.18% परीक्षार्थी सफल हुए हैं। कानपुर नगर के प्रिंस पटेल, अनुभव इंटर कॉलेज मुरलीपुर कानपुर ने हाई स्कूल में टॉप किया है। उन्हें 600 में से 586 अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं टॉप 27 बच्चों में 19 लड़कियां और 8 लड़के हैं। यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट यहां आसानी से चेक कर सकते हैं।
UP Board Result 2022: 4 स्टेप्स में चेक करें यूपी बोर्ड 10th, 12th रिजल्ट:
1- रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाएं।
2- अब High School Exam 2022 Result या Intermediate Exam 2022 Result के लिंक पर क्लिक करें।
3- अब नया पेज खुलेगा जिसमें अपना रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ आदि भरकर सब्मिट करें।
4- अब रिजल्ट आपके सामने होगा जिसे चाहें तो डाउनलोड कर प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 मार्च से 13 अप्रैल के बीच हुई थी। परीक्षाओं के लिए 51 लाख 92 हजार 689 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, इनमें से 47 लाख 75 हजार 749 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। यूपी बोर्ड हाईस्कूल में पंजीकृत 27 लाख 81 हजार 654 विद्यार्थियों में 15 लाख 53 हजार 198 बालक और 12 लाख 28 हजार 456 बालिकाएं हैं जबकि इंटरमीडिएट में पंजीकृत 24 लाख 11 हजार 35 विद्यार्थियों में 13 लाख 24 हजार 200 बालक और 10 लाख 86 हजार 835 बालिकाएं हैं।
ये भी पढ़ें-यूपी के अफसरों में मची खलबली, लखनऊ से लेकर दिल्ली तक इनकम टैक्स का रेड जारी