यूपी बोर्ड ने एग्जाम को लेकर बनाया नया नियम परीक्षार्थी बौखलाए..
लखनऊ–उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षा प्रणाली में बदलाव कर दिया है बदलाव ऐसा ही जिसमें अब परीक्षार्थियों को अपनी कॉपियों के हर पन्ने पर रोल नंबर के साथ ही आंसर सीट नंबर लिखना अनिवार्य कर दिया है। नई व्यवस्था लागू होने से उत्तर पुस्तिका के पन्नों की बदलने की प्रथा खत्म होगी।इससे पहले बोर्ड को कॉपियों के पन्नों के साथ ही पूरी की पूरी कॉपियों के बदलने की शिकायत मिलती रही है।
इस बार इस तरह का कोई मामला सामने न आए इसको लेकर बोर्ड इस बार काफी कठोर कदम उठा रही है। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि एग्जाम खत्म होने के बाद यह भी सुनिश्चित किया जाए कि एग्जाम रूम में उपस्थित सभी परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिका जमा हो गई हैं। इसके बाद ही उन्हें रूम से बाहर निकलने की अनुमति दी जाए।