यूपी चुनाव के बाद होंगे UP Board Exam 2022, जानें किस दिन जारी होगी डेट शीट
होली के ठीक बाद होगी UP Board Exam 2022, शेड्यूल कर दिया जाएगा जारी
प्रयागराज. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के ठीक बाद यूपी बोर्ड (UP Board Exam 2022) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू होंगी। यूपी बोर्ड के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 10 मार्च को यूपी विधानसभा चुनाव के परिणाम आएंगे। 20 मार्च से बोर्ड की परीक्षाओं को कराए जाने का प्रस्ताव शासन को मंजूरी के लिए भेजा गया है। शासन से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद यूपी बोर्ड ने संभावित परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।
51 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल होंगे
बता दे कि परीक्षा कार्यक्रम में फेरबदल हुआ तो मार्च के तीसरे हफ्ते से ही बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो जायेंगी। गौरतलब है कि यूपी बोर्ड के इम्तहान में इस बार 51 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल होंगे। इस बार दसवीं क्लास के 27 लाख और 12वीं क्लास के 23 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। चुनाव आयोग द्वारा तारीखों का ऐलान किए जाने के बाद यूपी बोर्ड ने संभावित शेड्यूल तय कर शासन को मंजूरी के लिए भेज दिया है।
अप्रैल के पहले हफ्ते तक परीक्षा खत्म होने की तैयारिया
गौरतलब है कि अप्रैल के पहले हफ्ते तक परीक्षा खत्म कराने की तैयारी है। बोर्ड एग्जाम देर से शुरू होने पर स्टूडेंट्स को तैयारियों के लिए ज्यादा वक्त मिलेगा। साल 2021 में कोरोना की वजह से बिना रिजल्ट जारी किए ही स्टूडेंट्स को प्रमोट कर दिया गया था। यह बोर्ड के 100 सालों के इतिहास में पहली बार था जब स्टूडेंट्स प्रमोट किए गए थे। इस बार भी कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है। हालांकि वैज्ञानिकों ने भरोसा दिलाया है कि मार्च तक पीक ख़त्म हो सकता है।